29.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

20 सूत्री की बैठक में छाया रहा पीएचसी व अंचल कर्मियों की मनमानी का मुद्दा

प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सभाकक्ष में शुक्रवार को प्रखंड स्तरीय 20 सूत्री कार्यान्वयन समिति की बैठक अध्यक्ष सूरज ठाकुर की अध्यक्षता में हुई.

सोनबरसा. प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सभाकक्ष में शुक्रवार को प्रखंड स्तरीय 20 सूत्री कार्यान्वयन समिति की बैठक अध्यक्ष सूरज ठाकुर की अध्यक्षता में हुई. मुख्य अतिथि व क्षेत्रीय विधायक गायत्री देवी ने मौजूद सदस्यों को शुभकामना देते हुए कहा कि बैठक से अनुपस्थित अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगने के बाद कार्रवाई की जरूरत है. ताकि आम जनता की समस्याओं का समय से निदान हो सके. वहीं, सदस्यों ने बारी- बारी से बिजली, स्वास्थ्य, मनरेगा, आपूर्ति, कृषि, नल जल, सहकारिता, राजस्व, स्वछता, ग्रामीण विकास समेत सभी विभागों में व्याप्त भ्रष्टाचार के बारे खुल कर आवाज बुलंद किया. उपाध्यक्ष गोपी ठाकुर ने सीएचसी प्रभारी पर मनमानी करने का आरोप लगाया. कहा कि अस्पताल में दस आरो मशीन लगाए जाने के बाद भी मरीजों को पीने शुद्ध पानी नहीं मिल रहा है. 10 लैपटॉप की खरीदारी हुई, पर एक भी लैपटॉप सीएचसी में नहीं है. पुराने भवन की मरम्मत में काफी अनियमितता बरती गई है. इसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए. विनोद राय व सुरेश कुमार सिंह ने अंचल कार्यालय कर्मियों पर मनमानी का आरोप लगाते हुए कहा कि दाखिल- खारिज व परिमार्जन में फैले भ्रष्टाचार की जांच होनी चाहिए. बिना पैसा लिए एक भी काम नहीं होता है. योग्य किसानों को लाभ नहीं मिल पाता है व दलाल के माध्यम से डीजल व बीज अनुदान का लाभ वितरित किया जाता है. आरती प्रधान ने प्रखंड मुख्यालय स्थित खराब पड़े जल मीनार को अविलंब चालू कराने की मांग की. मौके पर प्रमुख कृष्णा देवी, सीओ कृष्ण कुमार सिंह, थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, कन्हौली थाना के सब इंस्पेक्टर केदारनाथ प्रसाद, पंचायत पदाधिकारी रौशन कुमार झा, विद्युत जेई सनोज कुमार, पीओ शशि शेखर ठाकुर, कल्याण पदाधिकारी अजीत तिवारी, बीसीओ मेघनाथ साह, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी सुधांशु पाठक व जीविका के डीपीएम विजय कुमार समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel