सुरसंड/महोत्तरी(नेपाल). नेपाल के पहाड़ों में लगातार हुई भारी वर्षा के चलते रविवार को महोत्तरी जिले के जलेश्वर थानांतर्गत रतवारा में करीब 20 मीटर व जलेश्वर नगरपालिका वार्ड संख्या तीन धबौली गांव स्थित सशस्त्र प्रहरी चेकपोस्ट से दक्षिण करीब 35 मीटर में रातो नदी का तटबंध टूट गया. तटबंध के टूटने से महोत्तरी जिला मुख्यालय जलेश्वर महादेव मंदिर, नगरपालिका चौक व प्रादेशिक अस्पताल में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. जलेश्वर बाजार की सभी सड़कें जलमग्न हो गयी है. वार्ड संख्या एक, दो, तीन, चार व पांच बाढ़ से पूरी तरह प्रभावित है. धबौली गांव में रातो नदी का तटबंध टूटने से बाढ़ का पानी खैरा गांव की ओर फैल गया है. एकडारा गाऊंपालिका वार्ड संख्या छह समेत सर्पल्लो गांव में बाढ़ का पानी फैल गया है. गांव में बाढ़ का पानी प्रवेश कर जाने से घरों में फंसे लोगों का नेपाली सेना रेस्क्यू कर बाहर निकाला. मटिहानी नगरपालिका वार्ड संख्या नौ सिमरदही गांव में भी बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. बाढ़ के पानी से औरही नगरपालिका वार्ड संख्या दो में करीब 15 घरों को क्षति पहुंची है. वहीं जलेश्वर से बर्दीबांस जानेवाली सड़क में कई स्थानों पर पानी का तेज बहाव हो रहा है. संवाद प्रेषण तक नेपाल से निकलने वाली रातो, जंघा, माढ़ा, बिगही, गेरुकी व कुटमेश्वरी समेत करीब एक दर्जन नदियों की जलस्तर में वृद्धि जारी था. बाढ़ की स्थिति से निबटने के लिए नेपाल प्रहरी, सशस्त्र प्रहरी व नेपाली सेना अलर्ट मोड में हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

