सीतामढ़ी. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले के विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों के चार चिकित्सकों का तबादला कर दिया है. इनमें एक सदर अस्पताल के एक मात्र नेत्र चिकित्सक भी शामिल हैं. वहीं, विभाग द्वारा जिला में 11 नए चिकित्सकों की पोस्टिंग की गई है. खास बात यह कि सदर अस्पताल से एक चिकित्सक गए है, तो छह चिकित्सक आए है. इनमें तीन बच्चा के डॉक्टर है. विभाग के अपर सचिव शंभू शरण ने स्थानांतरित चिकित्सकों को तुरंत नए स्थानों पर योगदान करने को कहा है. साथ ही यह स्पष्ट कर दिया है कि अब वेतन नए स्थान से ही मिलेगा.
— जिला से इनका हुआ है तबादला
जिला के जिन चिकित्सकों का तबादला हुआ है, उनमें
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
रुन्नीसैदपुर प्रखंड के एपीएचसी, ओलीपुर के यूनानी चिकित्सक डॉ कायनात जहरा भी शामिल है. इन्हें आरएमओ तिब्बती कॉलेज व अस्पताल, पटना भेजा गया है. इसी तरह सदर अस्पताल के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ अमित कुमार झा डीएमसीएच, लहेरियासराय के उपाधीक्षक बनाए गए है. अनुमंडलीय अस्पताल, पुपरी से डॉ सत्येंद्र कुमार का अनुमंडलीय अस्पताल, चकिया, पीएचसी, मेजरगंज के दंत चिकित्सक डॉ सर्वदमन कुमार का पीएचसी, गोरौल, सीएचसी, परिहार के दंत चिकित्सक डॉ विजय कुमार का पीएचसी, सदर प्रखंड पटना में तबादला किया गया है.
— इन चिकित्सकों का जिला में पदस्थापन
जिला में जिन चिकित्सकों का पदस्थापन हुआ है, उनमें सामान्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुणाल किशोर गौतम, डॉ संजय कुमार सहनी, डॉ सुनील कुमार, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ मिथुन कुमार का सदर अस्पताल में, तो डॉ जयप्रकाश कुशवाहा व डॉ पंकज कुमार का सदर अस्पताल के एसएनसीयू में पदस्थापन हुआ है. वहीं, डॉ रामबाबू रमण का सीएचसी, बैरगनिया, डॉ प्रकाश कुमार का सीएचसी, परिहार, डॉ मुकेश कुमार व डॉ नवीन कुमार का सीएचसी, सोनबरसा में पदस्थापन हुआ है
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है