सीतामढ़ी. जिले में मौसम में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है. लगातार पुरवा हवा चल रही है. आसमान में बादलों का लगातार जमावड़ा है. बीच-बीच में बादलों के तितर-बितर होने से धूप भी निकल रही है. बुधवार की सुबह जब लोग नींद से जागे, तो आसमान में घटायें छायी हुई थी. ठंडी-ठंडी पुरवइया हवा चल रही थी. कुछ घंटे तक यही सिलसिला चलता रहा. फिर दोपहर को अचानक उत्तर-पश्चिम दिशा से काले-काले बादलों की घटायें छायी और देखते ही देखते पहले तेज आंधी उठी और उसके बाद बारिश की मोटी-मोटी बूंदों की बरसात होने लगी. करीब एक घंटे तक शहर से लेकर जिले के विभिन्न इलाकों में काले-काले बादल जमकर बरसे, जिससे शहर के लो-लैंड इलाकों समेत विभिन्न सड़कों एवं गांव के खेत-खलिहानों में बारिश का पानी जमा हो गया. आंधी के कारण जगह-जगह पेड़-पौधों के उखड़ने व टूटने की सूचना है. शहर व जिला मुख्यालय को जिले के बथनाहा, सुरसंड व परिहार प्रखंड समेत नेपाल को जोड़ने वाली एनएच-227 पर बथनाहा थाना के रामपुर इंदरवा गांव के समीप एक पूरा बांसवाड़ी एनएच पर आ गया, जिससे वाहनों की आवाजाही में परेशानी शुरू हो गयी. वाहन चालकों व आम यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. हालांकि, इसके बाद बादलों के तितर-बितर होने से आसमान साफ हो गया और तेज धूप निकल आयी. दोपहर बाद धीरे-धीरे पूरा आसमान साफ हो गया, जिसके चलते दिन भर धूप खिली रही. आंधी के साथ करीब घंटे भर हुई मूसलाधार बारिश के कारण जिले का मौसम काफी सुहाना हो चुका है. जिला कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक डॉ राम ईश्वर प्रसाद से मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार व शुक्रवार को भी आंधी और बारिश की आशंका है. शनिवार से धीरे-धीरे मौसम सामान्य होने का अनुमान है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है