8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विभिन्न योजनाओं में व्याप्त अनियमितता पर अध्यक्ष ने कड़ी आपत्ति जताई

प्रखंड मुख्यालय स्थित सद्भावना मंडप में शनिवार को प्रखंड क्रियान्वयन समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष राकेश कुमार उर्फ राजेश दास ने की.

बाजपट्टी. प्रखंड मुख्यालय स्थित सद्भावना मंडप में शनिवार को प्रखंड क्रियान्वयन समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष राकेश कुमार उर्फ राजेश दास ने की. प्रखंड प्रमुख अफजल आलम प्रभारी बीडीओ सह सीओ प्रभात कुमार की उपस्थिति में अध्यक्ष ने कहा कि अधिकारियों से जानकारी प्राप्त करने के बाद राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई. बैठक से अनुपस्थित पदाधिकारियों पर कार्रवाई के लिए प्रस्ताव पारित किया गया. कहा कि प्रखंड के सरकारी विद्यालयों में एमडीएम में अनियमितता बरती जा रही है. लोक स्वास्थ्य अभियंत्रिक विभाग द्वारा गर्मी में जलस्तर को देखते हुए चापाकल और नल- जल को बेहतर नहीं किया जा रहा है, जिसके चलते पेयजल की समस्या उत्पन्न हो रही है. सदस्य संजय कुमार मिश्रा, अजय प्रसाद व सियाराम मंडल ने आवास योजना में आवास पर्यवेक्षक द्वारा लाभुकों से अवैध उगाही की जाती है. अधिकांश मामलों में देखा जाता है कि पैसे नहीं देने पर जिनके पास घर नहीं है, उन्हें आवास योजना का लाभ नहीं दिया जाता है और उनका नाम सूची से हटा दिया जाता है. इसको लेकर सदस्यों ने कड़ी आपत्ति जताई. कहा कि संपन्न लोगों से मोटी रकम के एवज में पीएम आवास योजना का लाभ दिया जाता है. बिना पैसा लिए दाखिल- खारिज नहीं की जाती है. मौके पर पीएचसी प्रभारी डॉ एपी झा, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी संध्या कुमारी, मनरेगा पीओ भूषण मिश्रा, सदस्य भरत मंडल, संजय गुप्ता व सुनील बिहारी समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel