13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

sitamarhi news : आयुष्मान कार्ड के लिए 26 से 28 मई तक चलेगा अभियान

आयुष्मान कार्ड निर्गत करने एवं 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के सभी वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयुष्मान वय वंदना कार्ड का निर्माण करने को लेकर 26 से 28 मई तक जिले में विशेष अभियान चलाया जाएगा.

डुमरा. सरकार द्वारा प्रदेश के नागरिकों को समुचित स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना व मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड निर्गत करने एवं 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के सभी वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयुष्मान वय वंदना कार्ड का निर्माण करने को लेकर 26 से 28 मई तक जिले में विशेष अभियान चलाया जाएगा. उक्त अभियान के दौरान प्रत्येक गांव, पंचायत सरकार भवन, प्रखंड कार्यालय, अनुमंडल कार्यालय व समाहरणालय के अलावा मुख्य पार्कों, मॉर्निंग वॉक स्थलों पर भी विशेष काउंटर लगाए जायेंगे, जहां कार्ड बनवाने की सुविधा दी जाएगी. इस अभियान के सफल क्रियान्वयन को लेकर गुरुवार को समाहरणालय में डीएम रिची पांडे ने जिला स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय सभी पदाधिकारी व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक किया. इस दौरान डीएम ने कहा कि सरकार कि इस महत्वाकांक्षी अभियान को धरातल पर उतारने की दिशा में सभी पदाधिकारी पूरी प्रतिबद्धता के साथ अपने दायित्व का निर्वहन करें, ताकि अधिक से अधिक लोगों को आयुष्मान कार्ड से आच्छादित किया जा सके. उन्होंने सभी बीडीओ को निर्देशित किया कि वार्ड स्तर पर माइक्रो प्लान बनाते हुए उक्त कार्य को करना सुनिश्चित किया जाए. उन्होंने कहा कि 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के सभी वरिष्ठ नागरिकों को चाहे उनकी सामाजिक व आर्थिक स्थिति कुछ भी हो आयुष्मान वय वंदना कार्ड से आच्छादित किया जाए. साथ ही छूटे हुए सभी लाभुकों को आयुष्मान कार्ड से आच्छादित किया जाए.

— पंचायत व प्रखंड स्तर पर होगा सत्यापन

सिविल सर्जन, डीपीसी व डीआइटीएम द्वारा शिविर का संचालन, प्रशिक्षण व्यवस्था किया जायेगा. प्रखंड स्तर पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी व ग्राम पंचायत स्तर पर पंचायत सेवक शिविर की भौतिक व्यवस्थाएं करेंगे. कार्ड निर्माण प्रक्रिया का संचालन निर्धारित प्रशिक्षित ऑपरेटरों के माध्यम से किया जायेगा. सभी बीडीओ अपने स्तर से पंचायती राज जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित कर पात्र लाभार्थी को निर्धारित तिथि पर शिविर तक लाने का अनुरोध करेंगे. ग्राम पंचायत के लिए तैयार माइक्रो प्लान के अनुरूप शिविर स्थल पर वैसे पात्र लाभार्थी जिनका कार्ड निर्माण नहीं हुआ है, उनका अनिवार्य दस्तावेजों (व्यक्तिगत पहचान के लिए आधार कार्ड व पारिवारिक सदस्य सत्यापन के लिए राशन कार्ड) के साथ शिविर स्थल तक लाने की जिम्मेदारी संबंधित वार्ड सदस्य ,जीविका दीदी, आशा व एएनएम की होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel