रीगा (सीतामढ़ी). थाना क्षेत्र के सोनार गांव वार्ड नंबर तीन में सड़क के किनारे गेहूं के खेत में युवक का शव सोमवार को सुबह पुलिस ने बरामद किया है. शव मिलने के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों के पहुंचने पर शव की पहचान सोनार धोबी टोला वार्ड नंबर तीन निवासी नंदलाल गिरी के पुत्र रौशन कुमार (23) के रूप में हुई है. परिजनों का कहना है कि रविवार की रात्रि खाना खाकर रौशन कुमार कहीं चला गया. किसी को पता नहीं चला. सुबह में सड़क के किनारे जय नारायण बैठा के गेहूं के खेत में शव मिलने की चर्चा होने पर लोगों ने जाकर देखा. रौशन कुमार का शव पड़ा हुआ था. परिजनों के अनुसार रौशन कुमार की किसी से दुश्मनी नहीं थी. रौशन कुमार गांव में दवा एवं सूई देने का भी काम करता था. रौशन कुमार की गला दबाकर हत्या की बात बताई जा रही है. उसका मोबाइल उसके जेब से निकाल लिया गया है. रौशन की शादी तीन वर्ष पूर्व हुई थी. एक वर्ष का एक पुत्र भी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है