सुरसंड. थानांतर्गत हरारी दुलारपुर गांव से पश्चिम स्थित गैस एजेंसी के समीप एनएच-227 पर सोमवार की शाम बाइक व पिकअप वैन की हुई सीधी टक्कर में बाइक चालक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. जबकि बाइक के पीछे बैठा उसका चचेरा भाई गंभीर रूप से जख्मी हो गया. मृतक तौफीक अंसारी (22 वर्ष) परिहार थाना क्षेत्र के सुतिहारा गोट निवासी छोटन अंसारी का पुत्र था. जबकि जख्मी युवक सलीम अंसारी का पुत्र तौहीद अंसारी है. मृतक चचेरा भाई के साथ बीआर 30इ 8527 नंबर की बाइक से सुरसंड से अपने घर सुतिहारा लौट रहा था. इसी बीच सीतामढ़ी की ओर से सुरसंड आ रही बीआर 05जीबी 6893 नंबर की पिकअप से सीधी टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक पूरी तरह से चकनाचूर हो गयी. घटना के बाद चालक पिकअप को छोड़ फरार हो गया. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष लालकिशोर गुप्ता, अपर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह व प्रशिक्षु पुअनि सोनी कुमारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. वहीं डायल 112 पर प्रतिनियुक्त पुअनि सुरेंद्र कुमार व चालक कैप्टन विनोद महतो ने गंभीर रूप से जख्मी तौहीद अंसारी को इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया. जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ लालू कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद उसके नाजुक स्थिति को देखते हुए सीतामढ़ी सदर अस्पताल रेफर कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए प्रक्रिया शुरू की. पर, मृतक के परिजन पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया. तौफीक के मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया. घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. पुलिस ने घटना के लिए जिम्मेवार पिकअप व बाइक को जब्त कर थाना ले गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

