सीतामढ़ी/बेलसंड. सीएम नीतीश कुमार सीतामढ़ी जिले के भ्रमण पर आने वाले हैं. वर्ष- 2026 में सीएम कुमार का सीतामढ़ी में यह पहला भ्रमण कार्यक्रम है. समृद्धि यात्रा के तहत उनका यहां आने का कार्यक्रम बन रहा है. फिलहाल जिला प्रशासन 19 दिसंबर को सीएम के आगमन के संभावित कार्यक्रम के मद्देनजर तैयारी में जुट गया है. इससे पूर्व वे जुलाई/अगस्त- 2025 में माता जानकी की जन्मभूमि पुनौरा धाम पर आए थे. सीएम का कार्यक्रम शिवहर जिला में भी आने का है.
— आरसीसी पुल का उद्घाटन करेंगे सीएम
प्रशासनिक सूत्रों ने बताया कि 19 दिसंबर को सीएम का संभावित कार्यक्रम है. यहां आने पर सीएम जिले के बेलसंड प्रखंड में बागमती नदी पर मीनापुर-बेलसंड पथ में चंदौली घाट पर बने उच्चस्तरीय आरसीसी पुल का उद्घाटन करेंगे. उसी प्रखंड में बागमती नदी के बाएं तटबंध के किमी 7.27 से किमी 81.19 तक उच्चीकरण, सुदृढीकरण, सुरक्षात्मक एवं कालीकरण कार्य का निरीक्षण करेंगें. इसके अलावा हितनारायण उच्च विद्यालय, चंदौली में जिले में चल रहे महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन/शिलान्यास एवं स्टॉल का निरीक्षण करेंगे. वहां विभिन्न लाभुक समूहों के साथ संवाद कार्यक्रम भी है. बाद में जिलास्तरीय योजनाओं की समीक्षा बैठक कर सकते हैं.—
डीएम ने कार्यक्रम की तैयारी लिया जायजा
सीएम के संभावित कार्यक्रम की तैयारी में जिला का पूरा आमला जूट गया. सोमवार की शाम डीएम रिची पांडेय ने अधिकारियों के साथ बेलसंड के हितनारायण उच्च विद्यालय, चंदौली और चंदौली पुल का निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम पांडेय ने साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था और मूलभूत सुविधाओं की समीक्षा की औ अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

