26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्या, डकैती, रंगदारी समेत कई कांडों में आरोपित है कुख्यात राजेश पासवान व कन्हैया ठाकुर

बुधवार की शाम पुनौरा थाना पुलिस के हत्थे चढ़ा कुख्यात राजेश पासवान व कन्हैया ठाकुर के विरुद्ध जिले के रीगा, परसौनी, सहियारा तथा बेलसंड थाने में हत्या, डकैती, रंगदारी के दर्जनों कांड दर्ज है.

सीतामढ़ी. बुधवार की शाम पुनौरा थाना पुलिस के हत्थे चढ़ा कुख्यात राजेश पासवान व कन्हैया ठाकुर के विरुद्ध जिले के रीगा, परसौनी, सहियारा तथा बेलसंड थाने में हत्या, डकैती, रंगदारी के दर्जनों कांड दर्ज है. पुनौरा थाने की पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरमिसानी गांव स्थित राजेश पासवान के घर पर छापेमारी कर उक्त दोनों गिरफ्तारी की है. तलाशी के दौरान घर से नाइन एमएम का पिस्टल, मैगजीन, 11 पीस जिंदा कारतूस, बुलेट मोटरसाइकिल तथा दो मोबाइल बरामद किया गया है. सदर एसडीपीओ वन राम कृष्णा ने गुरुवार की शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि सूचना मिली थी कि कुख्यात अपराधी राजेश पासवान अपने घर पर अवैध हथियार की खरीद बिक्री कर रहा है. इस सूचना पर पुलिस टीम ने उसके घर की घेराबंदी कर दी. साथ ही मौके से राजेश पासवान व कन्हैया ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया. तलाशी में हथियार, बुलेट मोटरसाइकिल तथा मोबाइल बरामद किया गया. इस संदर्भ में पुनौरा थाने में आर्म्स एक्ट समेत अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दोनों अपराधियों के विरुद्ध पूर्व से हत्या, डकैती व रंगदारी के दर्जनों कांड दर्ज है. राजेश पासवान पुनौरा थाना क्षेत्र के गिरमिसानी गांव निवासी केशवर पासवान का पुत्र है. वहीं, कन्हैया ठाकुर रीगा थाना क्षेत्र के कपरौल चैनपुरा निवासी पुरन ठाकुर का पुत्र है. पूछताछ के उपरांत दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. छापेमारी टीम में पुनौरा थानाध्यक्ष आलोक कुमार व सशस्त्र बल शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें