सुरसंड. भिट्ठा थाना क्षेत्र के दिवारी गांव में शुक्रवार की अहले सुबह करेंट लगने से एक किशोर की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मृत किशोर मनीष कुमार (16 वर्ष) दिवारी गांव के वार्ड संख्या सात निवासी कमलेश राय का पुत्र था. हालांकि ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिए उसे सीएचसी ले जाया गया. जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौत की पुष्टि होते ही घर में कोहराम मच गया. मृत किशोर की मां व पिता समेत परिजन का रो-रोकर बुरा हाल था. परिजन ने बताया कि वह सुबह में अपने घर के समीप स्थित चापाकल पर पानी पीने गया था. चापाकल में लगे विद्युत अर्थिंग के चपेट में आ जाने से उसे करेंट लग गया. ग्रामीण सह पैक्स अध्यक्ष सरोज कुमार द्वारा घटना की सूचना भिट्ठा थाना को दी गयी. सूचना पर पुलिस बल के साथ सीएचसी पहुंचे भिट्ठा थाना के अपर थानाध्यक्ष रजनीश कुमार ने कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक दो भाइयों में छोटा था. बड़ा भाई सचिन कुमार परदेस में रहकर मजदूरी करता है. वहीं, पिता घर पर खेती-बाड़ी के अलावा मजदूरी करता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

