सीतामढ़ी/परसौनी. जिले के परसौनी थाना क्षेत्र के सरखौली पेट्रोल पंप के समीप रविवार को दिनदहाड़े अपाचे बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने सेंट्रिंग ठेकेदार की गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात के बाद हमलावर बदमाश पिस्टल लहराते हुए परसौनी की ओर भाग निकला. मृतक की पहचान बेलसंड थाना क्षेत्र के कंसार पंचायत अंतर्गत पंडरहिया गांव के वार्ड नंबर 10 निवासी मो अकबर अली के पुत्र मो कबीर आलम(37 वर्ष) के रुप में की गयी है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अपराधियों ने पुल के पास कबीर को रोककर हाथापाई की और फिर पीछे से सिर में गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. सूचना पाकर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन की. पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा के साथ-साथ एक चप्पल भी बरामद किया है, जो संभवतः अपराधियों में से किसी एक का है. परिजनों ने बताया कि कबीर रोज की तरह रविवार सुबह भी सुरसंड में बन रहे कब्रिस्तान की बाउंड्री वॉल के काम पर जा रहे थे, तभी सरखौली में घात लगाए अपराधियों ने उन्हें निशाना बनाया. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों और परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर परसौनी-बेलसंड मुख्य मार्ग जाम कर दिया. बांस-बल्ला लगाकर और टायर जलाकर लोगों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया. भीड़ पुलिस-प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी कर रही थी और एसपी को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़ी रही. बेलसंड एसडीपीओ रविशंकर प्रसाद और सीओ मनीषा कुमारी ने मौके पर पहुंचकर लोगों को कार्रवाई का आश्वासन दिया. आश्वासन मिलने पर जाम समाप्त हुआ. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद सदर अस्पताल भेज दिया. डॉग स्क्वॉड और एफएसएल टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्र किए. चप्पल और खोखे सहित घटनास्थल से मिले प्रमाणों को जांच के लिए भेजा गया है. बेलसंड एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस तकनीकी जांच में जुटी है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

