सुरसंड. थानांतर्गत कोआड़ी लचका के समीप एसएच 87 पर गुरुवार की शाम तेज रफ्तार स्कॉर्पियो की ठोकर से एक बाइक सवार किशोर की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. जबकि बाइक चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. मृत किशोर अंकित कुमार (14 वर्ष) चोरौत थाना क्षेत्र के सपहा वार्ड संख्या नौ निवासी रामनाथ राय का पुत्र था. जबकि गंभीर रूप से जख्मी बाइक चालक उक्त वार्ड के ही हरि राय का पुत्र निशांत कुमार बताया गया है. उसे इलाज के लिए सीतामढ़ी ले जाया गया है. जानकारी के अनुसार, मृत किशोर अपने पड़ोसी निशांत के साथ बीआर 06सीटी 0561 नंबर की बाइक पर सवार हो थाना क्षेत्र के अमाना गांव से मौसी से मिलकर अपने घर लौट रहा था. कोआड़ी लचका के समीप ग्रामीण सड़क से हाइवे पर चढ़ने के दौरान पुपरी से सुरसंड की ओर जा रहे तेज रफ्तार बीआर 01एचबी 4030 नंबर के स्कॉर्पियो से ठोकर लग गयी. जिसमें बाइक पर पीछे बैठे अंकित की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वहीं बाइक चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. ठोकर इतनी जबरदस्त लगी कि स्कॉर्पियो का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं, स्कॉर्पियो के आगे का दोनों एयर बैग भी खुल गया. जबकि बाइक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. इस दौरान वहां स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गयी. घटनास्थल पर पहुंचे मृत किशोर के परिजन का रो-रोकर बुरा हाल था. वह अपने पिता का इकलौता पुत्र था. मृतक से तीन बहनें बड़ी व एक बहन छोटी हैं. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पांडेय के निर्देश पर पुअनि श्यामनंदन कुमार व प्रशिक्षु पुअनि अभिजीत सिंह पुलिस बल व महिला कांस्टेबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सीतामढ़ी भेज दिया है. पुलिस ने घटना के लिए जिम्मेवार स्कॉर्पियो व बाइक को जब्त कर लिया है. स्कॉर्पियो चालक मौके से फरार हो गया. उक्त स्कॉर्पियो थाना क्षेत्र के करड़वाना वार्ड संख्या छह निवासी रामकिशोर सिंह के पुत्र तपन कुमार की बतायी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है