24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

देसी कट्टा व आठ पुड़िया स्मैक के साथ किशोर गिरफ्तार

स्थानीय पुलिस ने गुरुवार की शाम नगर के वार्ड संख्या 15 में छापेमारी कर एक देसी कट्टा व आठ पुड़िया स्मैक के साथ एक किशोर को गिरफ्तार कर लिया.

सुरसंड. स्थानीय पुलिस ने गुरुवार की शाम नगर के वार्ड संख्या 15 में छापेमारी कर एक देसी कट्टा व आठ पुड़िया स्मैक के साथ एक किशोर को गिरफ्तार कर लिया. प्रभारी थानाध्यक्ष सह अपर थानाध्यक्ष अचल अनुराग ने बताया कि गुरुवार की सुबह उन्हें उक्त किशोर का दो वीडियो प्राप्त हुआ था. एक वीडियो में वह हाथ में कट्टा लहराते डांसर के साथ दिख रहा है. जबकि दूसरे वीडियो में वह फायरिंग करते नजर आ रहा है. सत्यापन के लिए पुलिस जब उसे थाने पर लाकर पूछताछ की तो उसने बताया कि कट्टा उसके घर में रखा हुआ है. प्रभारी सह अपर थानाध्यक्ष व प्रशिक्षु पुअनि अभिजीत सिंह द्वारा उसके घर पर की गयी छापेमारी में एक कट्टा व आठ पुड़िया स्मैक बरामद हुआ. पुलिस ने बताया कि इससे पूर्व गिरफ्तार किशोर को एक मामले में बाजपट्टी पुलिस जेल भेज चुकी है. पुलिस ने शनिवार को उसे किशोर न्याय बोर्ड सीतामढ़ी में उपस्थापित कराया, जहां से उसे बाल सुधार गृह, मुजफ्फरपुर भेज दिया गया है. शराब के नशे में हंगामा करते गिरफ्तार सुरसंड. संध्या गश्ती पर निकली स्थानीय पुलिस ने गुरुवार की शाम एसएच 87 से चांदपट्टी गांव जानेवाली मोड़ पर एक व्यक्ति को शराब के नशे में हंगामा करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. उसकी पहचान थाना क्षेत्र के बनौली गांव निवासी विनय तिवारी के पुत्र अंकेश तिवारी के रूप में हुई है. सअनि अरुण कुमार पूरी के नेतृत्व में गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel