29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रंगदारी नहीं देने पर शिक्षिका से मारपीट व लूटपाट

आशीष के द्वारा उनके मोबाइल पर कॉल कर उनसे पांच लाख रूपये रंगदारी की मांग की गयी थी

रुन्नीसैदपुर. थाना क्षेत्र के शिवनगर गांव निवासी खोखानी कपड़ी की पुत्री व उत्क्रमित उच्च विद्यालय योगवाना रीगा के टेन प्लस टू की शिक्षिका ऊषा किरण ने पांच लाख रूपये रंगदारी की मांग किये जाने व नहीं देने पर घर में घुसकर मारपीट व लूटपाट करने का आरोप लगाते हुये स्थानीय थाना में एक प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में उसने अपने गांव के हीं रामदेव कपड़ी के पुत्र पंकज कपड़ी, शिवलाल कपड़ी के पुत्र रामदेव कपड़ी, पंकज कपड़ी के पुत्र अमरजीत कुमार व आशीष कुमार समेत तीन अज्ञात को आरोपित किया है. कहा है कि पूर्व में मोबाइल नम्बर – 8651303030 से पंकज कपड़ी व 8235956233 से आशीष के द्वारा उनके मोबाइल पर कॉल कर उनसे पांच लाख रूपये रंगदारी की मांग की गयी थी. विगत 12 फरवरी को संत रविदास जयंती के अवसर पर विद्यालय में अवकाश था और वह अपने घर पर थी. इसी बीच उपरोक्त आरोपित पिस्तौल व अन्य हार्वे हथियारों से लैस होकर उनके दरवाजे पर पहुंचे और आवाज लगाया. जब तक वह कुछ समझ पाती, सभी आरोपित उनके घर में घुस गये. शिक्षिका के अनुसार एक ने उनके सिर में पिस्टल सटा दी. उनके पिता खोखानी कपड़ी के सिर पर लोहे के राॅड से वार कर जख्मी कर दिया. उनसे उनका मोबाइल फोन छीन ली. मोबाइल फोन में एप में चार लाख रूपया था. जिसे आरोपितों ने अपने खाते में ट्रांसफर करने को कहा और नहीं करने पर उनके गले में लोहे का चैन डालकर घसीटा. भयभीत हो उनके पिता से रंगदारी के रूप में 55 हजार रूपया तत्काल आरोपितों को देकर शिक्षिका की जान बचायी. आरोप यह भी लगाया गया है कि आरोपितों के द्वारा घर में रखे वीआईपी से उनकी शादी के लिए रखे गये करीब साठ ग्राम सोना के और तीस भर चांदी के आभूषण के अलावा दो लाख रूपया नगद भी लूट लिया. जाते-जाते आरोपितों के द्वारा यह धमकी दी गयी कि यदि पुलिस में शिकायत करोगी तो तुम्हें और तुम्हारे भाई संदीप की हत्या कर देंगे. प्राथमिकी में कहा है कि सभी आरोपित अपराधी प्रवृत्ति के हैं तथा उनके विरुद्ध कांटी, मोतीपुर व मोतिहारी में दर्जनों मामले दर्ज हैं. बताया है कि कुछ दिन पूर्व हीं आरोपित एक लूट कांड के मामले में मुजफ्फरपुर जेल से जमानत पर बाहर आये हैं. अपने परिवार को दहशत में बताते हुये शिक्षिका ने जान माल के सुरक्षा की गुहार लगाई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें