सीतामढ़ी. राष्ट्रीय वार्ड सदस्य महासंघ के जिलाध्यक्ष विनय कुमार पासवान की अध्यक्षता में राष्ट्रीय वार्ड सदस्य महासंघ, सीतामढ़ी तथा जिला नल जल अनुरक्षक संघ के द्वारा आक्रोश मार्च निकालकर सोमवार को जिला पदाधिकारी का घेराव किया गया. डुमरा हवाई अड्डा मैदान से बड़ी बाजार होते हुए पांच सूत्री मांगों को लेकर जि मुख्यालय का घेराव किया गया. जिला पदाधिकारी द्वारा राष्ट्रीय वार्ड सदस्य महासंघ के शिष्ट मंडल के पांच सदस्य जिला पदाधिकारी से मिलकर अपने मांग पत्र को जिला पदाधिकारी के समक्ष रखा. जिला पदाधिकारी ने एक-एक मांग पत्र पर अनुपालन करने का आश्वासन दिया. आक्रोश मार्च में राष्ट्रीय संयोजक रामप्रवेश यादव, जयव्रत झा, शेख अमीरूल, रामनिवाश ठाकुर, पप्पू ठाकुर, गौरीशंकर मंडल, सीता देवी, राधिका देवी, रूपेश मिश्रा, शंभू दास, श्याम किशोर यादव, अजय कुमार, बिलास राउत, महादेव कुमार, आशिक कुमार, मो उल्फत, आकाश राय, रामसकल महतो व अन्य दर्जनों लोग शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

