रीगा. स्थानीय चीनी मिल स्थित दोंगा पर बुधवार की सुबह वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पूजा-अर्चना के साथ पेराई सत्र 2024-25 का समापन हुआ. इस दौरान मुख्य महाप्रबंधक पुतुर देवराजुलु ने कहा कि चालू सीजन में सात लाख 49 हजार 214 क्विंटल गन्ने की पेराई हुई है. मंगलवार की शाम तक कुल 57 दिन तक मिल चला, जिसमें 5.6 प्रतिशत चीनी उत्पादन की रिकवरी आई जो काफी कम है. उन्होंने कहा कि रीगा चीनी मिल के रिकवरी का पुराना रिकॉर्ड 10 प्रतिशत से अधिक रहा है. इस बार किसानों के हित में मिल को चालू किया गया है, पर चिंता की कोई बात नहीं है. अगले सीजन में 50 लाख क्विंटल ईख पेराई का लक्ष्य रखा गया है. ईख उत्पादन के लिए मिल प्रबंधन की ओर से किसानों को हर संभव सहयोग किया जाएगा. यहां बता दें कि गत 26 दिसंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने द्वारा चीनी मिल के पेराई सत्र का उद्घाटन किया गया था. समापन पूजा के मौके पर किसान नेता नागेंद्र प्रसाद सिंह, वरीय गन्ना प्रबंधक अमरेंद्र कुमार सिंह, ईख प्रबंधक पवन सिंह, अकाउंट मैनेजर सुधीर चंद्रा, सुधीर पांडेय, किसान दिनेश प्रसाद सिंह, लखन देव ठाकुर व त्रिपुरारी मोहन शर्मा समेत बड़ी संख्या में मिल कर्मी व किसान मौजूद थे. समापन पूजा पंडित रासबिहारी द्वारा संपन्न कराया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है