सीतामढ़ी. मासिक कार्य विवरणी समर्पित नहीं करने पर एसपी अमित रंजन ने थानेदारों पर कार्रवाई की है. इस कार्य में लापरवाही को लेकर सभी थानाध्यक्षों का वेतन तत्काल प्रभाव से रोक दिया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, जिन थानाध्यक्षों का वेतन रोका गया है, उनमें नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर विनय प्रताप सिंह, महिंदवारा थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर रणवीर कुमार झा, रून्नीसैदपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर मुकेश कुमार, मेहसौल थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर फेराज हुसैन, रीगा थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर संजीव कुमार, मेजरगंज थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर ललित कुमार, बैरगनिया थानाध्यक्ष इंसपेक्टर रामाशंकर कुमार, सुरसंड थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पांडेय, नानपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अशोक कुमार, पुपरी थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर चंद्रभूषण कुमार सिंह, बाजपट्टी थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सरोज कुमार, सोनबरसा थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार कुशवाहा, बेलसंड थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर नवलेश कुमार आजाद, अनुसूचित जाति जनजाति थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर उमाशंकर रजक, महिला थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर श्वेता स्वराज, पुनौरा थानाध्यक्ष पुअनि आलोक कुमार, डुमरा थानाध्यक्ष पुअनि अमरेंद्र कुमार, गाढ़ा थानाध्यक्ष पुअनि रॉकी कुमार, सुप्पी थानाध्यक्ष पुअनि विष्णुदेव कुमार, सहियारा थानाध्यक्ष पुअनि कुंदन कुमार, बेला थानाध्यक्ष पुअनि कुमार प्रभाकर, परिहार थानाध्यक्ष पुअनि राजकुमार गौतम, भिट्ठा थानाध्यक्ष पुअनि रविकांत कुमार, भुतही थानाध्यक्ष पुअनि देवेंद्र चौधरी, कन्हौली थानाध्यक्ष पुअनि सेंटु कुमार, बथनाहा थानाध्यक्ष पुअनि धनंजय चौधरी, चोरौत थानाध्यक्ष पुअनि सुखविंदर नैन, बोखड़ा थानाध्यक्ष पुअनि त्रिपुरारी कुमार एवं परसौनी थानाध्यक्ष ओम पुकार प्रिय शामिल हैं. इसमें कहा गया है कि जिले के सभी थानाध्यक्ष को अपने-अपने थाना के सभी पुलिस पदाधिकारियों का मासिक कार्य विवरणी विहित प्रपत्र में उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया था. परंतु अभी तक किसी थानाध्यक्ष के द्वारा अपना-अपना मासिक कार्य विवरणी समर्पित नहीं किया गया है. इसलिए इन सभी का वेतन तत्काल प्रभाव से रोक दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है