मेजरगंज. थाना क्षेत्र के खैरवा चौक के समीप से थाना पुलिस ने 91 बोतल शराब के साथ बाइक सवार एक तस्कर को सोमवार की शाम गिरफ्तार किया. वहीं, तस्करी में प्रयुक्त स्प्लेंडर बाइक (बीआर 30 एएच 6420) को जब्त कर लिया. गिरफ्तार तस्कर की पहचान शिवहर जिले के पिपराही थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव निवासी राधेश्याम कुमार के रूप में की गयी. इस संबंध में मंगलवार को गश्ती दल में शामिल सअनि देवेंद्र कुमार के आवेदन पर स्थानीय थाना में एक प्राथमिकी दर्ज की गयी तथा गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इसकी पुष्टि थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर ललित कुमार ने की है. शराब के नशे में हंगामा करते गिरफ्तार मेजरगंज. थाना क्षेत्र के गढ़वा विशनपुर गांव में शराब के नशे में पड़ोसी के साथ गाली-गलौज करने के आरोप में पुलिस ने स्थानीय रमेश महतो को सोमवार की रात गिरफ्तार किया. इस संबंध में उसके पड़ोसी राकेश महतो की पत्नी नयनतारा देवी के आवेदन पर मंगलवार को स्थानीय थाना में एक प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर ललित कुमार ने बताया कि आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

