सीतामढ़ी. मेहसौल थाने की पुलिस ने शनिवार की शाम पश्चिमी गुमटी के पास से 238 बोतल नशीली दवा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्कर की पहचान कन्हौली थाना क्षेत्र के कन्हौली बाजार वार्ड नंबर छह निवासी राकेश मंडल के पुत्र प्रिंस कुमार के रुप में की गयी है. थानाध्यक्ष फेराज हुसैन ने इसकी पुष्टि की है. बरामद नशीली दवा कार्टन में रखा था. इस संबंध में सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. वाहन चेकिंग अभियान में 16 हजार जुर्माने की वसूली बथनाहा. थाने की पुलिस ने रविवार को गोबरहिया लचका एनएच 227 के समीप सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान वाहनों के कागजात, हेलमेट आदि की जांच की गयी. जांच में त्रुटि मिलने पर ई चालान के माध्यम से 16 हजार जुर्माने की वसूल किया गया. चारपहिया वाहन से 654 लीटर शराब जब्त, तस्कर गिरफ्तार सुप्पी. थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना पर रविवार को मोहनी मंडल गुमटी के पास छापेमारी कर चारपहिया वाहन से 654 लीटर नेपाली सौंफी शराब जब्त किया है. मौके से एक तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्कर की पहचान रीगा थाना क्षेत्र के उफरौलिया गांव निवासी पुरुषोत्तम कुमार के रुप में की गयी है. थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार ने इसकी पुष्टि की है. बताया कि तस्करी में प्रयुक्त वाहन जब्त कर लिया गया है. बिहार मद्य निषेध व उत्पाद अधिनियम की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है