38.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

सीतामढ़ी : अगलगी में नानी-नाती की झुलसने से मौत, दोनों के शव राख में तब्दील

सीतामढ़ी में शनिवार की रात हुई एक अगलगी की घटना में एक मासूम समेत दो लोगों की मौत हो गयी. मरनेवाले दोनों एक ही परिवार से हैं और रिश्ते में नानी और नाती बताये जा रहे हैं. अगलगी की यह घटना नानपुर थाना क्षेत्र के गौरा पंचायत वार्ड 10 चटगौरा गांव की बतायी जा रही है.

सीतामढ़ी. सीतामढ़ी में शनिवार की रात हुई एक अगलगी की घटना में एक मासूम समेत दो लोगों की मौत हो गयी. मरनेवाले दोनों एक ही परिवार से हैं और रिश्ते में नानी और नाती बताये जा रहे हैं. अगलगी की यह घटना नानपुर थाना क्षेत्र के गौरा पंचायत वार्ड 10 चटगौरा गांव की बतायी जा रही है. इलाके में मातम का माहौल है. आज किन कारणों से लगी यह साफ़ नहीं हुआ है.

दोनों के शव राख में तब्दील हो गये

घटना के संबंध में बताया जाता है कि नानपुर थाना क्षेत्र के गौरा पंचायत वार्ड 10 चटगौरा गांव निवासी चुमन राम के परिवार के सदस्यों के साथ सो रहे थे. उसी दौरान उनके घर से आग लग गयी. चुमन राम घर फूस से निर्मित था, जो आग लगते ही धू धू को जलने लगा. इस घटना में उनकी पत्नी राम परी देवी और नाती कार्तिक कुमार की झुलस जाने से मौत हो गयी. दोनों के शव राख में तब्दील हो गये.

मवेशी भी बुरी तरह से झुलस गये

गांव के लोगों का कहना है कि शनिवार की देर रात अचानक से चुमन राम के घर में आग लगने की सूचना मिली. जबतक हमलोग कुछ समझ पाते तब तक आग की लपेटें चारों तरफ फैल चुकी थी. घर में रखे जरूरी सामान जलकर राख बन चुके थे. इस अगलगी में घर के आंगन में बंधे मवेशी भी बुरी तरह से झुलस गये. ग्रामीणों का कहना है कि चाह कर भी चुमन राम की पत्नी और नाती को नहीं बचाया जा सका.

उचित मुआवजे की मांग

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे नानपुर सीओ आलोक कुमार, थाना अध्यक्ष राकेश रंजन, राजस्व कर्मचारी मिथलेंदर सिंह ने हालात का जायज़ा लिया. इसके साथ ही पीड़ित परिवार को सरकार के स्तर से मदद दिलवाये जाने का भी भरोसा दिया. इसके साथ ही लोगों ने स्थानीय प्रशाशन से उचित मुआवजे की मांग की है. लोगों का कहना है कि गरीब चुमन राम की इस हादसे में बड़ी क्षति हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें