14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अपने पीछे तीन बच्चों को अनाथ छोड़ गये श्रवण यादव

अपराधियों की गोली से सोमवार को बैंक आफ इंडिया के सीएसपी संचालक श्रवण यादव की हत्या के साथ हीं उनके तीन छोटे-छोटे बच्चे के साथ पत्नी विभा देवी की जिंदगी अंधकारमय हो गयी है.

सीतामढ़ी. अपराधियों की गोली से सोमवार को बैंक आफ इंडिया के सीएसपी संचालक श्रवण यादव की हत्या के साथ हीं उनके तीन छोटे-छोटे बच्चे के साथ पत्नी विभा देवी की जिंदगी अंधकारमय हो गयी है. परिजनों का कहना है कि श्रवण यादव का किसी से दुश्मनी थी. घटना के बाद पत्नी विभा देवी व बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है. श्रवण यादव की सबसे बड़ा पुत्र केवल 10 वर्ष, पुत्री 8 वर्ष व एक छोटा पुत्र 4 वर्ष का है. श्रवण यादव के पिता व माता कोलकाता मे रहते है. जहां उनकी दो शादीशुदा बहन भी रहती है. घर पर श्रवण यादव अपने दो पुत्र व एक पुत्री व पत्नी के साथ रहते थे. उनके संबधी रविन्द्र कुमार ने बताया श्रवण अपनी पत्नी विभा देवी के नाम पर अपने घर मधुबनी जिले के मधवापुर थाना क्षेत्र के दुर्गापट्टी मे अपने घर मे पहले से सीएसपी केंद्र चला रहे थे. करीब सात महीने पहले वह चोरौत थाना क्षेत्र के नीबबाडी चौक स्थित बैंक आफ इंडिया के सीएसपी केंद्र खोले थे. बताया कि बाइक पर आये तीन अपराधियों में से एक केंद्र पर आकर दस हजार होने की बात पूछी. उसके बाद कमर से पिस्तौल निकालकर पांच राउंड फायरिंग की. जिसमें चार गोली श्रवण यादव को लगी. बाद मे उनकी मौत हो गई. परिजनों का कहना था कि जिला पुलिस का भय बदमाशों में पूरी तरह समाप्त हो गया है.

परिजनों को मिलेगा नियमानुकूल न्याय व मुआवजा : सांसद

चोरौत. इधर, घटना की सूचना मिलने पर सांसद देवेश चंद्र ठाकुर ने घटनास्थल पर पहुंचकर दुःख प्रकट करते हुए कहा कि घटना को लेकर एसपी अमित रंजन से वार्ता हुई है. एसपी ने कहा है कि अपराधी की शिनाख्त हो गई है. जल्द अपराधी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. स्थानीय लोगों ने सांसद से मिलकर अपराधी की गिरफ्तार करने के साथ मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिलाने की मांग की. सासंद श्री ठाकुर ने परिजनों को नियमानुकूल न्याय दिलाने एवं सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन दिया. घटना को लेकर प्रखंड व्यापार संघ के अध्यक्ष सुधीर पूर्वे ने घटना की निंदा करते हुए कहा है कि आए दिन हो रही घटना को देखते सुरक्षा को लेकर आज व्यापारी संघ की बैठक बुलाई गई है. जिसमें आगे की रणनीति बनाई जाएगी. मौके पर जदयू के जिलाध्यक्ष सतेन्द्र सिंह कुशवाहा, पीपी सह जदयू के वरिष्ठ नेता विमल शुक्ला, ईअरविंद कुमार राय, पूर्व जिला पार्षद विश्वनाथ मिश्र, पूर्व प्रमुख सह जदयू प्रखंड अध्यक्ष ओमप्रकाश राय, पूर्व प्रमुख सह पंसस संजय कुमार ठाकुर, पुपरी प्रखंड अध्यक्ष वोली अहमद, अरुण कुमार गोप, चंदन कुमार प्रभात, नरेश मंडल, सुधिर पूर्वे, मो अंसारुल व युगेश्वर राउत सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel