बथनाहा. प्रखंड क्षेत्र की रुपौली रुपहरा पंचायत के रुपहरा गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या-142 का प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष बिकाऊ सिंह कुशवाहा ने शुक्रवार को निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद उन्होंने बताया कि शुक्रवार को आंगनबाडी केंद्रों पर टीएचार का वितरण होना था. इसको लेकर उन्होंने सेविका को फटकार लगायी और नियमानुकूल टीएचआर वितरण करने का निर्देश दिया. वहीं, केंद्र की सेविका निर्मला भारती का कहना था कि प्रखंड क्या, पूरे जिले में ऐसे ही टीएचआर का वितरण होता है. इधर, इस संबंध में सीडीपीओ रीमा कुमारी ने बताया कि टीएचआर वितरण में अनियमितता अपराध की श्रेणी में आता है. जांच के बाद उचित कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है