सीतामढ़ी. इंडिया गठबंधन द्वारा बुधवार को प्रस्तावित बिहार बंद के मद्देनजर सीतामढ़ी शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस व एसएसबी के जवानों की तैनाती की गयी थी. एसडीपीओ रामकृष्णा, नगर थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह, मेहसौल थानाध्यक्ष फैराज हुसैन,पुनौरा थानाध्यक्ष आलोक कुमार यादव सुबह से ही बिहार बंदी के दौरान शांति व्यवस्था को लेकर गश्ती करते देखे गए. शहर के मेहसौल चौक,किरण चौक, महंत साह चौक, शराबगी चौक,रीगा रोड़ चौक, गौशाला चौक, कारगिल चौक, पासवान चौक पर पुलिस पदाधिकारी के साथ पुलिसकर्मी तैनात रहे. जिला प्रशासन बंदी को लेकर पूरी तरह से सर्तक थी. इंस्पेक्टर परशुराम सिंह ने बताया कि बिहार बंद को लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गयी थी. हर चौक चौराहों पर पुलिस पदाधिकारी के साथ जवानों की तैनाती की गयी थी. ताकि जरूरत पड़ने पर कानून व्यवस्था बनाए रखने में मदद मिल सके. सुबह से ही इंडिया गठबंधन व ट्रेड यूनियन से जुड़ें सर्मथक सड़कों पर पहुंचकर बिहार व भारत सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए एक चौक से दूसरे चौक पर जा रहे थे. कई स्थानों पर पुलिस के जवान उनके साथ जाते दिखाई दे रहे थे. करीब 6 घंटे के बाद बंदी का असर कम होने लगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

