बैरगनिया. पुलिस ने गश्ती के क्रम में शनिवार सुबह को हजारी राइस मिल, एसएसबी कैंप के समीप सैनिक रोड से एक स्कार्पियो पुलिस वाहन को देखकर भागने के क्रम में अनियंत्रित होकर रोड के नीचे गेहूं लगी खेत में पलट गई, जिससे उसपर लादकर ले जाते हुए 1200 बोतल नेपाली देशी गौरव सौंफी शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. थानाध्यक्ष रामशंकर कुमार ने बताया कि शनिवार को दिवा कालीन गश्ती के लिए एएसआई रविन्द्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल रवाना हुई थी. स्थानीय हजारी मील एसएसबी कैम्प के समीप सैनिक रोड पर पश्चिम दिशा से एक स्कार्पियो आ रही थी, जैसे ही स्कार्पियो सवार को पुलिस गश्ती टीम दिखाई दी, वे लोग गाड़ी घुमा कर भागने लगे. शंका होने पर पुलिस दल द्वारा पीछा किया जाने लगा. इसी बीच गाड़ी अनियंत्रित होकर सैनिक रोड के नीचे गेहूं के खेत में पलट गई. गश्ती टीम द्वारा पलटी हुई गाड़ी से दो युवकों को निकल कर भागने के क्रम में खदेड़ कर पकड़ लिया गया तथा गाड़ी की तलाशी ली गई. तलाशी के क्रम में स्कार्पियो (एचआर 66- 4484) से दस प्लास्टिक की बालियों से 1200 बोतल नेपाली सौंफी शराब, प्रत्येक बोतल में 300 एमएल के अनुसार कुल 360 लीटर शराब बरामद किया गया. पूछताछ के क्रम में पकड़े गए युवक की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के सिंदुरिया गांव निवासी मोसाफिर महतो के पुत्र उपेंद्र कुमार(28 वर्ष) व नागेन्द्र महतो के पुत्र छोटू बाबू(19 वर्ष) के रूप में की गई. बिहार मद्य निषेध एवं पउत्पाद अधिनियम के तहत स्कार्पियो व शराब को जप्त करते हुए पकड़े गए तस्करों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है