सोनबरसा. थाना क्षेत्र के इंडो-नेपाल बॉर्डर(सोनबरसा बाजार) स्थित श्री राम जानकी मठ के पोखर में डूबने से सफाईकर्मी की मौत हो गयी. जिसकी पहचान सोनबरसा वार्ड नंबर तीन निवासी स्व मैथी मेहतर के 41 वर्षीय पुत्र शंकर मेहतर के रूप में की गयी है. शनिवार की सुबह पोखर किनारे उपलाता हुआ उसका शव बरामद किया गया. सूचना मिलने पर बीडीओ सत्येंद्र कुमार यादव व थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की. पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल, सीतामढ़ी भेज दिया. पुलिस के अनुसार, शंकर मेहतर शुक्रवार को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन में शामिल हुआ था. विसर्जन के दौरान वह गहरे पानी में डूब गया. सूचना पर जिला मुख्यालय से पहुंची एसडीआरएफ टीम ने बचाव कार्य शुरू किया, किंतु सुराग नहीं मिल सका. बताया जा रहा है कि शंकर मेहतर प्रखंड कार्यालय में सफाईकर्मी था. उसकी मौत से पत्नी किरण देवी व बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है. पुलिस ने मामले में यूडी केस दर्ज किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

