सीतामढ़ी. दुर्गापूजा में नियंत्रण कक्ष से एक अक्टूबर को दंडाधिकारियों की खोज-खबर ली गई, तो 13 दंडाधिकारी ड्यूटी से गायब मिले. नियंत्रण कक्ष के प्रभारी ने इसकी सूचना तुरंत डीएम को दी. पुपरी एसडीओ ने भी नदारद रहे दंडाधिकारियों की सूची भेजी. इसके बाद डीएम द्वारा कार्रवाई उक्त दंडाधिकारियों के वेतन भुगतान पर रोक लगाने के साथ ही स्पष्टीकरण पूछा गया है. डीएम पांडेय ने जिन दंडाधिकारियों पर कार्रवाई की है, उनमें शिक्षा परियोजना के कनीय अभियंता दीपक कुमार, जल निस्सरण के कनीय अभियंता राहुल रंजन, डुमरा बीएओ विजय कांत पाठक, सुप्पी के कृषि समन्वयक संजय कुमार, राजस्व कर्मचारी, रोहित पासवान, राजस्व कर्मचारी, मेजरगंज के पंचायत सचिव अमृत आनंद, रून्नीसैदपुर के बीसीओ सुरेन्द्र महतो, बथनाहा की महिला पर्यवेक्षिका रानी कुमारी, बैरगनिया के पंचायत तकनीकी सहायक सतीश कुमार, रून्नीसैदपुर के पंचायत रोजगार सेवक धर्मयुग चौहान, पुपरी के अनुमंडल कृषि पदाधिकारी अभिनाश कुमार, सहायक निबंधक सहयोग समिति, पुपरी धुरण राम, बाजपट्टी के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी पिन्टू कुमार इत्यादि शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

