14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

परिहार प्रखंड व अंचल कार्यालय में घुसा बाढ़ का पानी, खैरवा में सड़क टूटने से संपर्क भंग

प्रखंड इन दिनों मौसम की मार से बेहाल है. पिछले 24 घंटे से लगातार हो रही मूसलधार बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है.

परिहार. प्रखंड इन दिनों मौसम की मार से बेहाल है. पिछले 24 घंटे से लगातार हो रही मूसलधार बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है. कहीं, गांव तालाब बन चुके हैं, तो कहीं बाजार की सड़कें नदी जैसी में तब्दील हो चुकी हैं. हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि प्रखंड के बथुआरा, मुजौलिया, परसा, भेड़रहिया, चांदी रजवाड़ा, झपहा, एकडंडी,नरगां, खैरवा विशनपुर, सुक्की मुशहरनिया,धामीटोल गांव चारों तरफ जलमग्न हो चुका है. घरों में पानी का प्रवेश हो गया है. धामी टोल स्थित एसएच-87 पर डेढ़ फीट पानी तेज गति से चल रहा है. वहीं, परवाहा-लालबंदी पथ पर परिचालन ठप है. प्रखंड और अंचल कार्यालय में एक से डेढ़ फीट पानी जम गया है. खैरवा से भासर जाने वाली सड़क टूटने से गांव का संपर्क टूट गया है. स्थानीय विधायक गायत्री देवी व पूर्व विधायक रामनरेश यादव टूटी सड़क का निरीक्षण कर रहे हैं.

— किसान सबसे ज्यादा प्रभावित

बारिश की सबसे भीषण मार खेती और किसानों पर पड़ी है. जिन खेतों में आज हरियाली लहरानी चाहिए थी, वहां अब पानी भरा है. धान की फसलें बर्बाद हो गयी हैं. खेतों में पानी भरने से आने वाले महीनों की आमदनी पर खतरा मंडरा गया है. सब्जी की फसलें भी बर्बाद हो गयी हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel