13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Road Accident: सीतामढ़ी में बड़ा सड़क हादसा, मां-बेटा समेत तीन लोगों की मौत

Road Accident: भूतही पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी की जाएगी और घायल महिला का इलाज जारी रहेगा.

Road Accident: सीतामढ़ी. बिहार के सीतामढ़ी में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. इसमें तीन लोगों की मौत हो गई है. एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है. यह घटना भूतही थाना क्षेत्र में एक हाईवा ने ई-रिक्शा को लपेटते हुए सड़क के नीचे कुचल दिया, जिससे घटनास्थल खून से सना हुआ हो गया. यह हादसा उस वक्त हुआ जब ई-रिक्शा सवार चार लोग नेपाल जा रहे थे. मृतकों की पहचान राज किशोर प्रसाद के इंजीनियर पुत्र चंदन कुमार, उनकी मां बिना देवी और ई-रिक्शा के चालक राजेंद्र महतो के रूप में की गई है. वहीं, चंदन कुमार की चाची उर्मिला देवी घायल हो गईं हैं, उनका पैर कट चुका है और शरीर के अन्य हिस्सों में भी चोटें आई हैं. उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. उन्हें तत्काल इलाज के लिए मुजफ्फरपुर रेफर किया गया है.

हाइवा चालक गिरफ्तार

घटना उस समय घटी जब सभी लोग मैबी (सहियारा थाना क्षेत्र) से नेपाल जा रहे थे, जहां एक शादी समारोह में हिस्सा लेने के लिए वे यात्रा कर रहे थे. दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने देखा कि सड़क खून से सनी हुई थी. तीनों शव अत्यधिक क्षत-विक्षत स्थिति में थे. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने हाईवा के चालक और उप चालक को पकड़ लिया और उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया, और स्थानीय लोगों ने सड़क पर दोबारा आवागमन को सुचारू रूप से चलाने में मदद की. हाईवा के चालक ने बताया कि वह कन्हौली सड़क निर्माण के लिए गिट्टी लेकर जा रहे थे और लौटते समय यह हादसा हुआ.

जांच में जुटी पुलिस

भूतही थाना अध्यक्ष देवेंद्र चौधरी ने मौके पर पहुंचकर शवों को सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेजने की व्यवस्था की. मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजने के बाद पुलिस ने आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है. हादसे के बाद, भूतही थाना अध्यक्ष देवेंद्र चौधरी और उनके साथ मौजूद पुलिसकर्मियों ने शवों को वाहन में लादकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. इसके अलावा, पुलिस और स्थानीय लोगों के सामूहिक प्रयासों से सड़क पर यातायात जल्दी ही सामान्य किया गया. भूतही पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी की जाएगी और घायल महिला का इलाज जारी रहेगा.

Also Read: Bihar News: बिहार ने 20 वर्षों में ऊर्जा के क्षेत्र में रचा इतिहास, उत्पादन क्षमता में की 7 गुना वृद्धि

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने के लिए प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel