सीतामढ़ी/बैरगनिया. बेखौफ अपराधियों ने मंगलवार की दोपहर बैरगनिया थाना क्षेत्र के पचटकी राम-बराही रोड में बंधन बैंक के रिलेशनशिप ऑफिसर (आरओ) श्रवण कुमार(30 वर्ष) को गोली मारकर गंभीर रुप से जख्मी कर बैग में रखा 49 हजार तीन सौ रुपये लूट लिया. घटना के बाद मौके पर जुटे ग्रामीणों ने लहूलुहान बैंक कर्मी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. वहां प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सक ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया, लेकिन बैंक के अधिकारी व स्टाफ लेकर निजी अस्पताल पहुंंचकर भर्ती कराया. जख्मी आरओ जिले के बाजपट्टी थाना क्षेत्र के सोनमनी टोल निवासी रामपुकार राय के पुत्र हैं. घटना की सूचना मिलने पर सदर एसडीपीओ-1 राजीव कुमार सिंह, थानाध्यक्ष उमाशंकर रजक, एएसआइ कुमोद कुमार सिंह पुलिस टीम के घटनास्थल पर पहुंंचकर छानबीन किया. पुलिस के अनुसार, बैंक कर्मी श्रवण कुमार मिडिल स्कूल बराही के समीपवर्ती वार्ड नंबर छह स्थित महिला समूह से बैंक के ऋण के किस्त की राशि का कलेक्शन कर बाइक से लौट रहा था. तब बाइक सवार तीन सशस्त्र अपराधी ने ब्रह्मस्थान के पास पहुंचने पर बाइक सवार तीन अपराधियों ने घेर लिया तथा बैग छीनने का प्रयास किया. विरोध करने पर अपराधियों में से एक ने पिस्टल निकालकर ताबड़तोड़ दो गोली मार दी, जो कंधे पर लगी और वह गिर पड़ा. इसके बाद रुपये लूटकर तीनों अपराधी पूर्वी चंपारण सीमा की तरफ भाग निकला. चिकित्सक ने गोली से जख्मी आरओ को खतरे से बाहर बताया है. बैंक के यूनिट मैनेजर पप्पू कुमार, रिलेशनशिप एग्ज्यूटिव सत्येंद्र कुमार जख्मी कर्मी के साथ इलाज में मौजूद हैं. लूट की घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है और दहशत का माहौल है. थानाध्यक्ष ने बताया कि लूट में शामिल अपराधियों को चिन्हित किया जा रहा है. संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. आवेदन व बयान के बाद मामले में प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

