डुमरा. इन दिनों मानसून के सक्रिय होने व भारी बारिश के कारण नदियों का जलस्तर बढ़ने लगा हैं. बागमती व लालबेकिया नदी का जलस्तर कई स्थानों पर लाल निशान को पार कर गया हैं. आपदा प्रबंधन विभाग के रिपोर्ट के अनुसार रविवार को बागमती नदी का जलस्तर ढेंग में 2 मीटर, सोनाखान में 2.40 मीटर, डुब्बाघाट में 92 सेमी, चंदौली में 77 सेमी व कटौझा में 1.40 मीटर खतरे के निशान से ऊपर हैं. हालांकि इन स्थानों पर जलस्तर फिलहाल स्थिर हैं. वहीं गोआवाडी में लालबेकिया नदी का जलस्तर 1.28 मीटर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच कर अपनी प्रवृति वृद्धि की ओर बनाये हुए हैं. जिले में अन्य स्थानों पर अधवारा व झीम नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से नीचे हैं. इसको लेकर नियंत्रण कक्ष के माध्यम से लगातार मॉनिटरिंग किया जा रहा हैं. रिपोर्ट के अनुसार सोनबरसा में झीम नदी का जलस्तर 81.53 मीटर तो अधवारा नदी का जलस्तर सुंदरपुर में 61.10 मीटर एवं पुपरी में 53.50 मीटर पर हैं. –जिले में शनिवार को हुई 198.1 एमएम रिकॉर्ड बारिश जिले में शनिवार से रविवार के सुबह तक 198.1 एमएम बारिश हुई. इसमें सबसे अधिक बारिश सोनबरसा, रीगा, बथनाहा व बैरगनिया में रिकॉर्ड किया गया हैं. जिला सांख्यिकी कार्यालय के अनुसार सोनबरसा में 371 एमएम, रीगा में 228 एमएम, बथनाहा में 262 एमएम व बैरगनिया में 244 एमएम रिकॉर्ड किया गया हैं. प्रखंड वर्षापात बैरगनिया 244.08 एमएम बाजपट्टी 152.02 एमएम बथनाहा 262.08 एमएम बेलसंड 159.02 एमएम बोखरा 173.02 एमएम चोरौत 160.08 एमएम डुमरा 176.02 एमएम मेजरगंज 173.04 एमएम नानपुर 197.02 एमएम परिहार 189.08 एमएम परसौनी 151.04 एमएम पुपरी 183.04 एमएम रीगा 228.00 एमएम रुन्नीसैदपुर 187.02 एमएम सोनबरसा 371.00 एमएम सुप्पी 158.00एमएम सुरसंड 199.04 एमएम
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

