रीगा. प्रगतिशील किसान फाउंडेशन के चेयरमैन सत्य नारायण सिंह रीगा चीनी मिल के मजदूर व कर्मियों के साथ नौका बिहार सतुआही पोखर मनियारी शिव मंदिर के सामने आमरण अनशन पर एक बार फिर से बैठे हुए हैं. उनका कहना है कि चीनी मिल के पुराने प्रबंधन और उनके अधिकारी द्वारा श्रमिकों का बकाया राशि पीएफ, ओवर टाइम, वेतन, रिटेनिंग, एरियर, बोनस लीव एलाउंस का करोड़ों रुपये का गबन किया गया है. नये प्रबंधन के अधिकारी द्वारा श्रम संसाधन विभाग के नियम विरुद्ध नौकरी से निकालने एवं चीनी मिल बंद करने की धमकी देकर श्रमिक से कार्य कराया जा रहा है. इसको लेकर डीएम, श्रम संसाधन विभाग के अधीक्षक, श्रमायुक्त मुजफ्फरपुर एवं मुख्य सचिव से फरियाद किया गया है, पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की जार ही है. ऐसे में वे लोग थक-हार कर आमरण अनशन पर बैठे हैं. रीगा चीनी मिल यूनियन का कहना है कि नए प्रबंधन के अधिकारी द्वारा रजिस्टर्ड यूनियन को खत्म करने के लिए पुराने श्रमिक को फैक्ट्री से निकाला जा रहा है और श्रम संसाधन विभाग के नियम के विरुद्ध कम वेतन पर कार्य करने को मजबूर किया जा रहा है. जब तक मांगें पूरी नहीं होंगी, अनशन जारी रहेगा. मौके पर रामबाबू राय, अशोक सिंह, कृष्ण कुमार पूर्वे, संतोष राय व राजीव कुमार समेत अन्य मौजूद हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

