डुमरा. मध्य विद्यालय सोशल क्लब डुमरा में पदस्थापित शिक्षिका सुजाता सिंह चौहान के सेवानिवृत्ति होने पर मंगलवार को विद्यालय परिवार द्वारा विदाई सह सम्मान दिया गया. इस दौरान प्रधानाध्यापक रामेश्वर सिंह कुशवाहा ने उनके कार्यकाल की प्रशंसा किया. साथ ही कहा कि सुजाता काफी उत्साही, कर्तव्यनिष्ठ, समयनिष्ट व एक अच्छी कलाकार भी थी. प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रधान सचिव डीएन सिंह राठौड़ ने कहा कि सरकारी व्यवस्था के तहत एक शिक्षक को 60 वर्ष उम्र पूरी करने पर सेवानिवृत्ति दे दी जाती है, जबकि एक कुशल शिक्षक कभी सेवानिवृत्ति नहीं होता. इस मौके पर मुख्य अतिथि प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सत्येंद्र नारायण मिश्र, प्रधान सचिव दीनानाथ सिंह राठौड़, विनोद यादव, शिवजी ठाकुर, रामारंजन ठाकुर, कमरुल हौदा, नंदकिशोर महतो, सोनाफी सिंह, मुरारी झा, शोभा कुमारी, किरण कौशल, चंचल सिंह, प्रतिमा कुमारी, सुनीता कुमारी, आरती कुमारी, प्रतिमा कुमारी, एकरामुल हक व आबरून परवीन समेत अन्य लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

