सीतामढ़ी. सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है. जिसमें सिग्मा एंड कंपनी ने ब्रहर्षि सेना के पूर्व अध्यक्ष राम मनोहर शर्मा उर्फ गणेश शर्मा हत्याकांड की जवाब दे रही है. पोस्ट में जो पर्चा दिख रहा है, उसमें संगठन के संस्थापक के तौर पर भारती कपूर झा व द्वारा राहुल झा, रंजन पाठक एवं सदस्यगण लिखा हुआ है. पोस्ट में मृतक गणेश शर्मा के हत्या का कारण बताया गया है. इधर, सोशल मीडिया पर एक और पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें राम मनोहर शर्मा की हत्या का कारण एसपी का तबादला कराना बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि जिले में खून-खराबा कर विधि-व्यवस्था खराब कराया जा रहा था. ताकि एसपी का तबादला विधानसभा चुनाव से पूर्व हो जाए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

