— माधोपुर एसएसबी कैंप में पुलिस, एसएसबी व नेपाल पुलिस के अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक
सीतामढ़ी/मेजरगंज.
आगामी बिहार विधानसभा चुनाव-2025 को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष माहौल में संपन्न कराने के उद्देश्य से गुरुवार को मेजरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत माधोपुर स्थित एसएसबी 20वीं बटालियन कैंप में भारत-नेपाल सीमा सुरक्षा की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता ई-समवाय मुख्यालय के इंचार्ज इंस्पेक्टर वरुण कुमार ने की. बैठक में सीमा पर हो रही अवैध तस्करी, सीमा अपराधों की रोकथाम तथा आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था पर विस्तार से चर्चा की गयी. सभी एजेंसियों ने आपसी तालमेल बनाए रखते हुए सीमा पर तस्करी, अपराध और असामाजिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु सामूहिक कार्रवाई का संकल्प लिया गया. नेपाल एपीएफ और बिहार पुलिस अधिकारियों ने सशस्त्र सीमा बल को पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया तथा सूचना साझा करने की प्रक्रिया को और अधिक सशक्त बनाने पर सहमति जतायी. उक्त बैठक में ई-समवाय बसबिट्टा से निरीक्षक रामचंद्र यादव, नेपाल एपीएफ के इंस्पेक्टर दीपेंद्र पौडेल (मधुबनी), एपीओ कैलाश चौधरी (गोडैता), एएसआइ सुरेंद्र महरा (बारा कैंप) तथा स्थानीय थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर ललित कुमार सहित अन्य पुलिस एवं एपीएफ बलकर्मी उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

