12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अधिवक्ता परिषद सीतामढ़ी की बैठक में 9 सूत्री प्रस्ताव पारित

अधिवक्ता परिषद सीतामढ़ी की एक बैठक जिला बार एसोसियेशन में परिषद की अध्यक्ष सीमा कुमारी की अध्यक्षता में हुई, बैठक में उपस्थित दर्जनों अधिवक्ताओं ने सर्वसम्मति से 9 सूत्री प्रस्ताव पारित किया.

सीतामढ़ी कोर्ट. अधिवक्ता परिषद सीतामढ़ी की एक बैठक जिला बार एसोसियेशन में परिषद की अध्यक्ष सीमा कुमारी की अध्यक्षता में हुई, बैठक में उपस्थित दर्जनों अधिवक्ताओं ने सर्वसम्मति से 9 सूत्री प्रस्ताव पारित किया. अधिवक्ताओं ने सरकार, उच्च न्यायालय व सर्वोच्च न्यायालय से दशकों से लंबित एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने, ग्रुप बीमा, एपीपी, एजीपी, स्पेशल पीपी की नियुक्ति, एमपी, एमएलए कोर्ट की तरह प्रत्येक कमिश्नरी में अधिवक्ताओं के लिए कोर्ट का निर्माण, हाईकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट के वकीलों की तरह सिविल कोर्ट के वकीलों को भी सिविल कोर्ट में न्यायिक पदाधिकारी के रूप में नियुक्त करने, जूनियर अधिवक्ताओं को 5 वर्ष तक प्रतिमाह कम से कम 10000 मानदेय देने, अधिवक्ताओं से संबंधित मुकदमों की सुनवाई के लिए तत्काल फास्ट ट्रैक कोर्ट की स्थापना किया करने, व्यक्तिगत आधुनिक लाइब्रेरी के लिए ब्याज रहित समुचित आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने सहित अन्य प्रस्ताव पारित कर संबंधित व सक्षम व्यक्ति व संस्था को उपयुक्त माध्यम से प्रस्ताव भेजने का निर्णय लिया गया. बैठक में अधिवक्ता दयाशंकर मुन्ना, मनोज कुमार सिंहा, अभिषेक शंकर, हर्ष बल्लभ, नंदकिशोर श्रीवास्तव, संतोष कुमार सिंह, नवीन कुमार वर्मा, आदित्य चंद्रा, कुंदन कुमार, लाल किशोर, सिकंदर हयात खान, विभू कुमार, नेहा सुचिता, आरती कुमारी, राजदेव शाह, विपुल वैभव, सोशल एक्टिविस्ट अभिलाषा द्विवेदी सहित दर्जनों अधिवक्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel