23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

sitamarhi news : मौसम हुआ सुहाना, दो घंटे की झमाझम बारिश से मिली राहत

रविवार को मौसम ने अचानक करवट ली, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से बड़ी राहत मिली. सुबह करीब 10:30 बजे आसमान में घने बादल छा गए और देखते ही देखते मूसलाधार बारिश शुरू हो गयी.

सीतामढ़ी. रविवार को मौसम ने अचानक करवट ली, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से बड़ी राहत मिली. सुबह करीब 10:30 बजे आसमान में घने बादल छा गए और देखते ही देखते मूसलाधार बारिश शुरू हो गयी. यह बारिश लगभग दो घंटे तक लगातार जारी रही, जिससे पूरे शहर का मौसम सुहाना हो गया. सुबह से ही आसमान में बादलों का डेरा था, जिससे उमस भरी गर्मी से परेशान लोगों को कुछ उम्मीद जगी थी. सुबह की बारिश ने वातावरण को पूरी तरह से ठंडा कर दिया और लोगों ने राहत की सांस ली. दोपहर में भी मौसम में ठंडक बनी रही, जिससे दिनभर खुशनुमा माहौल रहा. इस बारिश से किसानों को भी काफी फायदा पहुंचा है. जिला कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक डॉ राम ईश्वर प्रसाद ने बताया कि रविवार को जिले का अधिकतम तापमान करीब 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा. अगले चार दिन मौसम इसी तरह सुहाना बने रहने का अनुमान है. इस बीच आसमान में बादलों का लगातार जमावड़ा रहने और छिटपुट बारिश की संभावना है.

— शहरी क्षेत्र में घंटों बाधित रही बिजली

तेज बारिश का असर बिजली आपूर्ति व्यवस्था पर पड़ा है. शहरी क्षेत्र में कई घंटों तक बिजली गुल रही. फ्यूज उड़ने तथा तकनीकी खराबी के कारण बिजली की आपूर्ति का बाधित होना बताया गया है. हालांकि शाम छह बजे के बाद कुछ एक इलाकों में बिजली आपूर्ति व्यवस्था ठीक कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel