डुमरा. स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर जिला मुख्यालय स्थित परेड मैदान में पिछले कई दिनों से चल रही प्लाटूनों का पूर्वाभ्यास बुधवार को संपन्न हो गया. मुख्य समारोह का आयोजन स्थानीय डुमरा हवाई अड्डा मैदान में किया जाएगा. प्रशासनिक स्तर से स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. पूर्वाभ्यास के आखिरी दिन डीएम रिची पांडेय व एसपी अमित रंजन के द्वारा निरीक्षण किया गया. इस दौरान डीएम ने परेड की सलामी लिया व संबंधित अधिकारियों को समारोह से संबंधित तैयारियों को लेकर कई आवश्यक निर्देश दिया. बताया गया है कि परेड में जिला सशस्त्र पुलिस, जिला गृह रक्षा वाहनी, सैप बल, सशस्त्र सीमा बल, महिला बल व भारत स्काउट एंड गाइड के प्लाटून शामिल होंगे. इस मौके पर डीडीसी संदीप कुमार, अपर समाहर्ता राजस्व, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, नगर आयुक्त व होमगार्ड कमांडेंट समेत अन्य अधिकारी शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

