18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रक्सौल-जयनगर डेमू पैसेंजर ट्रेन का परिचालन शुरू

लगभग दो दशक के इंतजार के बाद रक्सौल-जयनगर(05216) डेमू पैजेंसर ट्रेन का परिचालन शुरू हो गया.

सीतामढ़ी. लगभग दो दशक के इंतजार के बाद रक्सौल-जयनगर(05216) डेमू पैजेंसर ट्रेन का परिचालन शुरू हो गया. केंद्रीय रेलवे रेलयात्री संघ एवं कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के जिलाध्यक्ष राजेश कुमार सुन्दरका के नेतृत्व में सीतामढ़ी जंक्शन पर उक्त पैसेंजर ट्रेन का गर्मजाेशी से स्वागत किया गया. ट्रेन का संचालन कर रहे लोको पायलट महेश राम एवं सहायक लोको पायलट जितेंद्र कुमार भंडारी को फूल माला पहनाकर और प्रसाद देकर माता सीता की धरती पर अभिनंदन किया गया. जिलाध्यक्ष सुन्दरका ने कहा कि जयनगर के लिए ट्रेन, यात्रियों की पुरानी मांग रही है. उम्मीद है कि आने वाले समय में लंबी दूरी की ट्रेनों के सीतामढ़ी विस्तार सहित सीतामढ़ी यात्रियों की अपेक्षा अनुसार अन्य मांगे जल्द पूरी होगी. रेलवे द्वारा दी गयी सूचना के अनुसार डेमू सवारी गाड़ी नियमित रूप से रक्सौल से जयनगर और जयनगर से रक्सौल भाया सीतामढ़ी होकर चलेगी. जिसकी ट्रेन संख्या 75216-75215 होगी. यह ट्रेन रक्सौल से चलकर घोड़ासहन, बैरगनिया, सीतामढ़ी, जनकपुर रोड, दरभंगा, सकरी, पंडौल, मधुबनी, राजनगर होकर जयनगर पहुंचेगी. जयनगर जाने के लिए ट्रेन सीतामढ़ी से रात्रि 9.55 बजे और वापसी में रक्सौल जाने के लिए सुबह 8.02 में खुलेगी. इस मौके पर कैट के सचिव आलोक कुमार, स्टेशन अधीक्षक नीतीश्वर कुमार सिंह, मुख्य टिकट निरीक्षक अशरफ अली अंसारी, यातायात निरीक्षक फणींद्र कुमार, यात्री रामप्रवेश प्रसाद समेत अन्य यात्रीगण उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel