19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूर्व के प्रस्तावों पर कार्रवाई नहीं होने पर सदस्यों ने उठाया सवाल

प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की द्वितीय बैठक बुधवार को प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित टीपीसी भवन में हुई.

सुरसंड. प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की द्वितीय बैठक बुधवार को प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित टीपीसी भवन में हुई. बैठक की अध्यक्षता करते हुए बीस सूत्री अध्यक्ष रमेश पटेल ने पिछली बैठक में पारित प्रस्तावों की समीक्षा की व संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर संबंधित पदाधिकारियों पर कड़ी आपत्ति जतायी. सभी विभागों को शीघ्र लिखित जवाब देने का निर्देश दिया गया. प्रखंड प्रमुख चंदन कुमार ने भी पूर्व प्रस्तावों पर कोई कार्रवाई नहीं होने की कड़ी निंदा की. सदस्य शोभा कुमारी ने प्रत्येक पंचायत में आधार केंद्र स्थापित करने, शिवशंकर महतो ने सभी विभागों की जांच के लिए न्यूनतम 5 सदस्यीय कमेटी गठित करने, मनोज ठाकुर ने अनुपस्थित पदाधिकारियों का एक दिन का वेतन काटने, बाबुल राज ने सरकारी योजनाओं की जानकारी बीस सूत्री सदस्यों को देने का प्रावधान लागू न होने पर आपत्ति जतायी. वहीं विनोद चौबे ने नल-जल योजना, स्वच्छता अभियान व आंगनबाड़ी केंद्रों में व्याप्त अनियमितता पर सवाल उठाया. शिवम गुप्ता ने नगर पंचायत में साफ-सफाई व आवास योजना में गड़बड़ी का आरोप लगाया. बैठक में उपाध्यक्ष सच्चिदानंद राय उर्फ मोहन राय, अरुण कुमार ठाकुर, अरुण राउत, राजीव कुमार सिंह व पवन भारती द्वारा पूर्व की बैठक में दिए गए प्रस्तावों पर जल्द कार्रवाई की मांग की. अंत में बीस सूत्री सदस्य उमेश कुमार के असामयिक निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गयी. मौके पर सीओ सतीश कुमार, इओ देवानंद, एमओ, बीसीओ समेत प्रखंड स्तरीय सभी पदाधिकारी मौजूद थे.

बाजपट्टी. प्रखंड परिसर स्थित सद्भभावना भवन में बुधवार को बीस सूत्री की बैठक मुखिया संघ के अध्यक्ष राजेश दास की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने जन कल्याणकारी योजनाओं में उत्पन्न समस्याओं के निदान की मांग की. मौके पर प्रखंड प्रमुख अफजल आलम, बीडीओ संदीप सौरभ, सीओ प्रभात कुमार, मनरेगा पीओ भूषण मिश्रा, सियाराम मंडल, संजय मिश्रा, मुखिया सुरेंद्र पासवान समेत अन्य सदस्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel