रून्नीसैदपुर. थाना क्षेत्र के मेहसौल गांव निवासी स्व वशिष्ठ राय के पुत्र शत्रुघ्न राय ने स्थानीय थाना में आवेदन देकर चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया है कि चार अप्रैल की रात्रि को वे परिवार के साथ खाना खाकर अपने कमरे में सोये हुए थे. इसी बीच अज्ञात चोरों के द्वारा उनके घर में घुसकर चोरी को अंजाम दिया. चोरों ने घर में घुसते ही कमरे में नशीली दवा का छिड़काव कर दिया था. चोरी गए सामानों में सोने-चांदी के जेवरात, जैसे मंगलसूत्र, नथिया, टीका, कान की बाली, पायल, हंसूली समेत अन्य आभूषण शामिल था. वहीं, 25 पीस साड़ी, कुर्ता का कपड़ा व सात जोड़ा धोती भी चोरी गये सामानों में शामिल है. बताया है कि चोरों ने घर में रखे बैंक खाता का पासबुक और बाउंड पेपर समेत अन्य आवश्यक कागजात को भी फाड़ कर नष्ट दिया है. सुबह जब उनकी बहू सुनीता देवी की नींद खुली तो घर का किवाड़ खुल पाया और सामान गायब पाया. खोजबीन करने पर घर से पश्चिम पेटी और बक्सा फेंका हुआ पाया गया. जिसमें से सामान चोरों के द्वारा ले जाया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है