शिवहर: एसएसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने कहा कि सोमवार को तरियानी थाना क्षेत्र अंतर्गत बैजनाथपुर गांव निवासी सुर्यवंश राय के पुत्र शूटर ब्रजेश कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.उन्होंने कहा कि गिरफ्तार गिरफ्तार अपराधकर्मी ब्रजेश कुमार के पास से एक अवैध देशी कट्टा एवं कारतुस बरामद किया गया.इस संबंध में अलग से तरियानी थाना में आर्म्स एक्ट दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.एसएसपी ने बताया कि वर्ष 2025 के 30 जनवरी को तरियानी छपरा थानान्तर्गत विशंभरपुर गांव स्थित पुल के पास एक व्यक्ति के घायल अवस्था में गिरे होने की सूचना तरियानी छपरा थाना को प्राप्त हुई थी.घायल व्यक्ति को अस्पताल ले जाने के उपरांत मृत घोषित किया गया था.जोकि इस संबंध में तरियानी छपरा थाना में अज्ञात अपराधकर्मियों के विरूद्ध आर्म्स एक्ट दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया.कांड के अनुसंधान के दौरान पुस्तैनी संपत्ति को मनमाने ढंग से बेचने को लेकर पिता एवं पुत्र में आपसी विवाद हो जाने के कारण मृतक के पुत्र के द्वारा पैसे देकर घटना को अंजाम देने की बात प्रकाश में आयी.इस प्रकार इस कांड का सफल उद्भेदन कर अन्य बिन्दुओं पर अग्रतर अनुसंधान जारी है.एसएसपी ने कहा कि विशंभरपुर गांव में हुई घटना के तुरंत बाद इस कांड के सफल उद्भेदन एवं कांड में संलिप्त अज्ञात अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु शिवहर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एसडीपीओ सुशील कुमार के नेतृत्व में एक विशेष अनुसंधान दल (आईटी) का गठन किया गया. वहीं एस आईटी टीम द्वारा तकनीकि साक्ष्य, वैज्ञानिक साक्ष्य एवं विभिन्न बिन्दुओं पर साक्ष्य संकलन करते हुए अन्य गुप्त सूत्रों की मदद से अपराधकर्मी ब्रजेश कुमार को गिरफ्तार किया गया है.वही गिरफ्तार उक्त अपराधकर्मी ब्रजेश कुमार के निशानदेही पर इस घटना में संलिप्त तरियानी छपरा थाना अंतर्गत विशंभरपुर गांव निवासी राघव ठाकुर के पुत्र अभिषेक कुमार को गिरफ्तार किया गया तथा घटना में प्रयुक्त बुलेट मोटरसाईकिल को भी जब्त किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है