शिवहर. सीएसपी संचालक से लाखों रुपये लूट की घटना के 12 दिन बाद भी अभी तक शिवहर पुलिस के हाथ खाली है. अपराधी पुलिस की गिरफ्त से फरार है. जिले के व्यापारियों का कहना है कि जब जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में इस प्रकार की घटनाएं हो सकती हैं.तो अन्य इलाकों की सुरक्षा का क्या हाल होगा. 17 फरवरी को जिले के श्यामपुर भटहां थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवहर- टू- लालगढ़- मधुबन पथ में कटसरी पेट्रोल पंप के पास लालगढ़ चौक पर बेखौफ तीन अपराधियों ने लालगढ़ गोवास गांव निवासी बैंक ऑफ़ बड़ौदा के सीएसपी संचालक अर्जुन पासवान से चार लाख 85 हजार रुपये लूट लिया गया था. सीएसपी संचालक शिवहर फतेहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कहतरवा स्थित बैंक ऑफ़ बड़ौदा ब्रांच से पैसा निकासी कर अपने घर लौट रहा था.अपाचे पर सवार तीन अपराधियों ने पिस्टल का भय दिखाकर सीएसपी संचालक से पैसा लूटकर फरार हो गये. इसका वीडियो फुटेज और फोटो सोशल मीडिया पर 19 फरवरी से वायरल हो रहा था. एसडीपीओ सुशील कुमार ने बताया कि लूट घटना की सूचना के बाद एसएसपी शैलेश कुमार सिन्हा के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में टीम गठित कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विभिन्न चिन्हित स्थानों पर लगातार छापेमारी की जा रही है.शीघ्र ही अपराधी पुलिस गिरफ्त में होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है