34 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

sitamarhi: रामनवमी पर सीता संवाद यात्रा द्वारा कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन

सीता संवाद आध्यात्मिक एवं साहित्यिक यात्रा द्वारा रामनवमी पर कवि सम्मेलन का आयोजन फ्रंट एज स्कूल हॉस्पिटल रोड में प्रो विनय चौधरी की अध्यक्षता में किया गया.

Audio Book

ऑडियो सुनें

सीतामढ़ी. सीता संवाद आध्यात्मिक एवं साहित्यिक यात्रा द्वारा रामनवमी पर कवि सम्मेलन का आयोजन फ्रंट एज स्कूल हॉस्पिटल रोड में प्रो विनय चौधरी की अध्यक्षता में किया गया. संचालन बच्चा प्रसाद विह्वल ने किया. विषय प्रवेश करते हुए निदेशक आग्नेय कुमार ने सभी कवियों का स्वागत करते हुए कहा कि श्री राम की जन्मभूमि अयोध्याधाम का विकास हो चुका है. अब माता सीता जन्मभूमि विकास संकल्प को पूर्ण करना चाहिए. भारत सरकार बिहार सरकार जिला प्रशासन और आम जन मिलकर सीता जन्मभूमि विकास को संकल्पित होकर काम करें. सीता जन्मभूमि पुनौराधाम, ऋषि पुंडरीक आश्रम से पुनौराधाम, रजत द्वार जानकी मंदिर, सीतामढ़ी धाम, श्री हलेश्वर नाथ महादेव मंदिर, श्री सीता डोली स्थल, पंथपाकर धाम पंच तीर्थ स्थल के रूप में विकसित हो. माता सीता जन्मभूमि महाशक्तिपीठ घोषित किया जाए. इसी उद्देश्य से सीता संवाद द्वारा जानकी जन्मभूमि यात्रा,सीताराम विवाह गमन यात्रा,वन गमन यात्रा भूमिजा माता सीता का भूमि गमन यात्रा होना है. कवि राम किशोर सिंह चकवा ने बज्जिका भाषा में राम नाम का गुणगान किया. वहीं, रामबाबू सिंह ने श्री राम विवाह प्रसंग की अलौकिक कथा पर आधारित गीत गाया. कवि सुरेश वर्मा ने सीता माता के जीवन चरित्र एवं अग्निपरीक्षा पर आधारित भावनात्मक रचना सुनायी. कवि मुरलीधर झा मधुकर द्वारा सीता जीवन के जुड़े संघर्ष की कहानी को गीत में प्रस्तुत किया गया. जितेंद्र झा आजाद ने अपनी शानदार रचना में सीता स्वयंवर की सुंदरता और भव्यता पर चर्चा की. निदेशक आग्नेय कुमार ने अपनी रचना मिथिला के पाहुन राम जी, सीता के प्राण है गाकर मंत्रमुग्ध कर दिया. संचालक कवि बच्चा प्रसाद विह्वल ने गार्गी एवं सीता के मिथिला संवाद का वर्णन स्वर के संग किया. कार्यक्रम में दर्जनों लोग शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel