सीतामढ़ी. मौसम विभाग द्वारा पूर्व से अनुमान जताया जा रहा था कि आठ से 10 अप्रैल के बीच मौसम का मिजाज बदल सकता है और वही हुआ. मंगलवार की रात को जिले के आसमान में बादलों का जमावड़ा हुआ और सुबह होते-होते जिले के कई इलाकों में गरज और बिजली की चमक के साथ बूंदाबांदी हुई, तो कई इलाकों में बूंदाबांदी नहीं हुई, लेकिन मौसम काफी सुहाना हो गया. मौसम के मिजाज बदलने से तापमान में मामूली गिरावट होने के कारण गर्मी में कमी आयी. दिन भर पूर्वा हवा चलती रही. मौसम के मिजाज को देखकर कई किसानों में अफरातफरी मच गयी. कई के खेतों में गेहूं की फसल काटकर रखी हुई थी. किसानों को डर था कि कहीं बारिश हुई, तो फसल का काफी नुकसान होगा, लेकिन बूंदाबांदी के बाद बादल चलता बना. बाद में धूप भी खिली. जिला कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक डॉ राम ईश्वर प्रसाद से मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार को जिले का अधिकतम तापमान करीब 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान करीब 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. रात को भी बारिश की आशंका है, जिससे गुरुवार को भी मौसम सुहाना रहने का अनुमान है. आज जिले का अधिकतम तापमान करीब 31 व न्यूनतम तापमान करीब 21 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है