रून्नीसैदपुर. नेपाल व जिले में हुई भारी बारिश के बाद से प्रखंड क्षेत्र से गुजरने वाली बागमती नदी के जलस्तर में उफान आ चुका है. नदी की मुख्य धारा व उपधारा के जलस्तर में वृद्धि जारी है. बागमती नदी के तटबंध के अंदर बसे गांवों के लोगों में दहशत का माहौल है. लोग अपने सामानों को सुरक्षित रखने के लिये घरों के छतों पर अथवा किसी ऊंचे स्थानों पर ले जाने की तैयारी में जुटे हैं. वहीं, प्रखंड क्षेत्र के तिलकताजपुर समेत कई जगहों पर बागमती तटबंध पर हो रहे रिसाव को रोकने के लिये सुरक्षात्मक कार्य किया जा रहा है. बागमती तटबंध के अंदर बसे भरथी, इब्राहिमपुर, बघौनी, रक्सिया, मानपुर जौआ, मधौलशानी व तिलकताजपुर के कुछ भागों समेत कई गांव टापू में तब्दील हो चुके हैं. भरथी गांव के समाजसेवी दिग्विजय सिंह, रणधीर सिंह व सौरभ कुमार के अनुसार, भरथी गांव में कटाव हो रहा है. कटाव के कारण भरथी गांव के रामजानकी मठ के अस्तित्व पर खतरा दिख रहा है. वहीं, गांव के अधिकांश घर चारों तरफ से बाढ़ के पानी से घिर चुका है. लोगों को अपने घर से निकलना भी मुश्किल बन चुका है. स्थानीय विधायक पंकज कुमार मिश्रा ने सोमवार को बागमती तटबंध पर दौड़ा कर तटबंध का एवं कराये जा रहे सुरक्षात्मक कार्य का जायजा लिया. बागमती प्रमंडल के अभियंताओं व स्थानीय लोगों से बात कर कराये जा रहे सुरक्षात्मक कार्यों की जानकारी ली. खड़हुआ, तिलकताजपुर, मधौल व खड़का समेत अन्य जगहों का दौड़ा कर विधायक श्री मिश्रा ने कराये जा रहे सुरक्षात्मक कार्य पर संतोष जताया. दावा किया कि फिलहाल तटबंध पूरी तरह से सुरक्षित है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

