पुपरी. थाना क्षेत्र के हरिहरपुर चौक के समीप डीजे लदे वाहन व टेंपो के टक्कर में टेंपो सवार एक व्यक्ति की मौत व एक व्यक्ति जख्मी हो गया. जानकारी के अनुसार हरिहरपुर चौक के समीप डीजे लदे वाहन व टेंपो के टक्कर में टेंपो दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जिसमें टेंपो सवार चैनपुरा निवासी स्व विशेश्वर राय के पुत्र सुदेश राय व रामशीष प्रसाद के पुत्र रामाशंकर प्रसाद जख्मी हो गया. जख्मी सुदेश राय को एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गया. वही रामाशंकर प्रसाद को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी लाया गया. जहां चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सीतामढ़ी रेफर कर दिया गया है. सूचना मिलने पर पुलिस मृतक सुदेश राय के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजन को सुपुर्द कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है