सीतामढ़ी/सुप्पी. जिले के सुप्पी थाना क्षेत्र की अख्ता उत्तरी पंचायत अंतर्गत मधुरापुर व मलाही टोला के बीच शुक्रवार देर शाम तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. वहीं, इस दुर्घटना में करीब दो दर्जन लोग जख्मी हो गए. सभी थाना क्षेत्र के मधुरापुर गांव के रहनेवाले हैं. मृतक की पहचान भोला साह (52 वर्ष) के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार, ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवार लोग बागमती नदी अख्ता घाट से दुर्गा प्रतिमा विसर्जन कर वापस लौट रहे थे. तेज रफ्तार ट्रैक्टर के ट्रॉली पर चौकी रखा था, जिस पर लोग बैठे थे. इसी बीच अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर ट्रॉली सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया. इसके बाद मौके पर अफरातफरी मच गयी. आनन-फानन में जख्मी लोगों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, फिर वहां से सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. इसके भोला साह की इलाज के दौरान मौत हो गयी. जख्मी लोगों में 22 वर्षीय सोनू कुमार, 15 वर्षीय आकाश कुमार, 55 वर्षीय भिखारी बैठा, 50 वर्षीय नागेश्वर पासवान, 18 वर्षीय आकाश कुमार, 20 वर्षीय संजीव कुमार, 10 वर्षीय अमर कुमार समेत अन्य लोग शामिल हैं. हालांकि डेढ़ दर्जन जख्मी लोगों को प्राथमिक इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है. सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष संजीत कुमार पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की. पुलिस ने पंचनामा तैयार कर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि अब तक इस संदर्भ में कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदक मिलने पर अग्रेत्तर कार्रवाई की जाएगी. उधर, मुखिया शशांक माधव झा ने इस दुर्घटना में मौत पर संवेदना जताया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

