7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हीट वेव से चार दिन राहत की उम्मीद नहीं

अधिकतम तापमान करीब 42 और न्यूनतम तापमान करीब 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

सीतामढ़ी. जिले में धरती को गर्म कर देने वाली तेज धूप, गर्म पछुआ अवा और उमस भरी गर्मी का प्रचंड प्रहार जारी है. पूरा जिला हफ्ते भर से हीट वेव की चपेट में है. हर कोई गर्मी के मिजाज से हैरान और परेशान है. लोगों को न बाहर चैन मिल रहा है और न घर में आराम मिल पा रहा है, क्योंकि सुबह 10 बजते-बजते तपती हुई गर्म पछुआ हवा करीब 18 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बहना शुरू कर देती है. तेज हवा के शुरू होते ही बिजली काट दी जाती है. ऐसे में हर किसी के लिए घर में रहना मुश्किल हो रहा है. सुबह करीब 10 बजे से शाम करीब पांच बजे तक पूरा जिला हीट वेव की चपेट में रह रहा है. पांच बजे के बाद ही बाजार और चौक-चौराहों पर चहल-पहल शुरू हो पा रही है. इससे पूर्व शहर से लेकर जिले भर के चौक-चौराहों, सड़क और हाइवे तथा हाट-बाजारों में सन्नाटा पसरा रहता है. जिला कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक डॉ राम इश्वर प्रसाद से मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार को जिले का अधिकतम तापमान करीब 42 और न्यूनतम तापमान करीब 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हीट वेव का सिलसिला अगले चार-पांच दिनों तक लगातार जारी रहने का अनुमान जताया गया है. ऐसे में जिलेवासियों को हीट वेव और उमस भरी गर्मी को देखते हुए काम-कार्य की योजनाएं बनाना उचित रहेगा. इसी गर्मी के बीच टीडीसी पार्ट टू की परीक्षा शुरू हुई है. पहली पाली वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा से छूटने के बाद और दूसरी पाली वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा में शामिल होने में कड़ी धूप का सामना करना पड़ा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें