सीतामढ़ी. शहर के गोयनका कॉलेज में बुधवार को बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. वर्सर मो सनाउल्लाह, शिक्षक संघ के सचिव दिवाकर चौधरी व खेलकूद संघ के सचिव आनंद बिहारी सिंह ने सयुक्त रूप से उद्घाटन किया. रेफरी की भूमिका में दिलीप कुमार थे. बाद में नौ महिला बैडमिंटन खिलाड़ियों व 11 पुरुष खिलाड़ियों का चयन किया गया. जिन महिला खिलाड़ियों का चयन किया गया है, उसमें शगुना गुप्ता, फिजा, प्रतीक्षा, शीतल, मनीषा कुमारी, शलोनी कुमारी, मुन्नी कुमारी, नीलम कुमारी व पूजा कुमारी व पुरुष खिलाड़ियों में साजन, अंकित राज, अंकित कुमार, हर्ष रंजन, आशिफ हुसैन, विजय, शिव शंकर पासवान, मो इकबाल, रौनक शिवनंदन व मो कैफ अली खान शामिल हैं. जानकारी सचिव आनंद बिहारी सिंह ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है